जमुई (JAMUI): तीन बच्चों के पिता को दिल दे बैठी युवती ने पति को ठुकरा कर प्रेमी का ही दामन थाम ली। शादी के महज दो दिन ही बीते थे युवती प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में पिता ने अपनी पुत्री का अपहरण करने का मुकदमा 16 मार्च को लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को युवती को बरामद कर लिया और कोर्ट में पेशी कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से युवती अपने प्रेमी तीन बच्चों के पिता के पास चली गई।

शादी के तीन दिन बाद प्रेमी संग फरार हुई युवती को पूलिस ने किया बरामद

-पिता ने लक्ष्मीपुर थाना में पुत्री के अपहरण का मुकदमा कराया था दर्ज

-कोर्ट में पेशी व मेडिकल जांच के बाद प्रेमी के संग गई युवती

-तीन बच्चों का पिता है प्रेमी,ढाई वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

-आठ मार्च को पटना में युवती की हुई थी शादी,11 को ससुराल से हुई थी फरार 

दरअसल लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी वरुण दास अपनी 20 वर्षीय पुत्री अंजली कुमार की शादी पटना में की थी। शादी के दो दिनों तक ही युवती ससुराल में रही और तीसरे दिन अपने प्रेमी खैरा के गोपालपुर निवासी बीरेंद्र दास के संग फरार हो गई।

जानकारी के मुताबिक गोपालपुर निवासी बीरेंद्र दास अपने रिश्तेदार के यहां गोबरदाहा गांव हमेशा आना-जाना करता था। इसी दौरान बीरेंद्र दास की मुलाकात अंजली से हुई थी। लगभग ढाई वर्षों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जबकि बीरेंद्र तीन बच्चों का पिता भी है। इस मामले में अंजली ने बताई की ढाई वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग को उनके घर वाले जान रहे थे।

जिस वजह से उनकी शादी उनकी मर्जी के खिलाफ पटना में करवाई गई थी। जो उसे नागंवार गुजरी और वह प्रेमी के संग पटना से जमुई पहुंच गई। हालांकि लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि अंजलि के पिता द्वारा पुत्री को नाबालिक बताते हुए अपहरण का केस दर्ज करवाया गया था। उसके बाद युवती को चाकू शव बरामद कर लिया गया, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है।

ब्यूरो रिपोर्ट ATN TV NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here