पूर्वी चम्पारण (EAST CHAMPARAN) : महिला की पिटाई का विडियों तेजी से वायरल हो रहा है। विडियों में दो युवक एक महिला के बाल पकड कर पिटाई कर रहे है और घसीट रहे है।

महिला के पिटाई और घसीटने का विडियों वायरल मामला में SP ने लिया संज्ञान पत्रकार के द्वारा उठाये सवाल पर त्वरित केशरिया थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने एवम गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मामला दो युवकों ने पंचायती के दौरान दिया घटना को अंजाम। सरपंच और ग्रामीणों के सामंने हुई पिटाई। केसरिया के राजपुर आजादनगर गांव की घटना। 

मामला केसरिया थाना के राजपुर पंचायत के आजादनगर गांव का बताया जाता है,जहां पूर्व के विवाद में सरपंच ने पंचायती बुलाया था। पंचायती के दौरान सरपंच के सामने ही युवकों ने महिला की घसीट कर पिटाई शुरु कर दिया।

देखें वीडियो

*https://youtu.be/Y3AJ4V69Anc महिला को बाल पकड़कर पिटाई का वीडियो वायरल पत्रकारों द्वारा सूचना पर एसपी ने लिया संज्ञान मामला दर्ज*

*बिहार झारखंड के तमाम छोटी बड़ी खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब करें ATN NEWS EXPRESS और बैल आइकन दबाना ना भूले*

*सहयोग और समर्थन के लिए आभार नमस्कार🙏*
*ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार मोतिहारी*

बताया जाता है कि अपने को कथित पत्रकार बताने वाले दोनों युवकों पर महिला और महिला की बेटी के साथ छेडछाड का आरोप है।

इसी आरोप में पंचायत बुलायी गयी थी। कुछ ही दिन पूर्व दोनों युवक अरविन्द कुमार और शशिभूषण कुमार ने महिला के घर पर पहूंचकर छेडछाड करने के बाद मारपीट किया था।

पंचायती के दौरान महिला की पिटाई का मामला केसरिया थाना पहूंचा है,जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई शुरु नहीं किया है।

मारपीट के दौरान आरोपी युवकों ने प्राथमिकी दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया है। साथ ही महिला की बेटी को अगवा करने की धमकी भी दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here