नवादा (MAWADA) : डीटीओ अभ्येन्द्र मोहन के नेतृत्व में शुक्रवार को नवादा जिला अन्तर्गत रजौली के चितरकोली चेक पोस्ट पर पूरे दिन वाहनों की सघन जांच अभियान चलाई गई। ओवरलोड समेत अन्य सभी प्रकार के वाहनों की जांच को लेकर चलाए गए इस अभियान से चेक पोस्ट पर भारी हड़कंप मच गया।

अचानक हुए वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की गई। शुक्रवार को चले इस जांच अभियान के दौरान 89 वाहनों की जांच की गई। जिनमें शुक्रवार की शाम एक घंटे की गहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे गिट्टी लदे 7 ओवरलोड ट्रकों को वरीय अधिकारियों की टीम ने पकड़ा। लिया।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पूरे दिन चली वहां जांच अभियान के दौरान ₹500000 जुर्माने की राशि वसूल की गई है इनमें शाम में झारखंड की ओर से आने वाले 7 ओवरलोड ट्रकों पर ₹3 लाख 66 हजार 500 के अलावा बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों से जुर्माने के रूप में 3 हजार रुपए, वाहन प्रदूषण का प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण 50 हजार रुपए शामिल है।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि डीटीओ अभ्येन्द्र मोहन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान जांच अधिकारियों की टीम ने चेक पोस्ट से 1 किलोमीटर दूरी तक झारखंड की ओर जाकर रोड के किनारे खड़े ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। ट्रकों को पकड़ने के बाद ऑनलाइन चालान काट कर उसे ट्रकों पर चिपका दिए गए।

उन्होंने बताया कि ट्रकों को जब्त करने के बाद डीटीओ ऑफिस के सॉफ्टवेयर से उनके रजिस्ट्रेशन नंबर को लॉक कर दिया गया। जब्त ट्रक के मालिकों द्वारा जब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं की जाएगी, तब तक पकड़े गए ट्रक के रजिस्ट्रेशन का रिनुअल नहीं होगा, वह लॉक ही रहेगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ट्रकों के अलावे गुजरने वाले वाहनों के चालकों से सीट बेल्ट, वाहनों के चेचिस के ज्यादा हाइट होने, इंश्योरेंस आदि कई बिंदुओं पर सघन जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान अक्सर ओवरलोड ट्रक चालकों द्वारा जानबूझकर ट्रकों को रोड के किनारे आड़े-तिरछे खड़ा करके एनएच-31 को अवरुद्ध कर दिया जा रहा था ताकि चेक पोस्ट पर जांच करने वाले अधिकारी थक-हार कर और घाटी जाम होने की समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण जांच करना बंद कर वापस चले जाएं।

लेकिन इस बार अधिकारियों ने उनके मंसूबों को भांप लिया और रोड के किनारे खड़े ओवरलोड ट्रकों पर जुर्माना करना शुरू कर दिया। जिससे ट्रक चालकों में अफरा-तफरी मच गई। जांच टीम में एलआरडीसी विमल कुमार सिंह, एमवीआई, आरटीओ मोबाइल अधिकारी समेत अन्य लोग शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक जैसे ही ट्रक चालकों को पता चला कि चेक पोस्ट पर ओवरलोड ट्रकों की जांच को लेकर डीटीओ व एसडीओ की टीम पहुंची हुई है। ट्रक चालक बिहार की सीमा में प्रवेश करने से रुक गए। ट्रक चालकों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि झारखंड की ओर से लगातार गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों के आने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद डीएम यशपाल मीणा द्वारा हाल ही में चेक पोस्ट की जांच भी की गई थी। जांच के बाद ओवरलोड ट्रकों के बिहार में प्रवेश करने पर रोक लगाने व उनसे जुर्माना वसूलने को लेकर कई निर्देश भी दिए गए थे।

डीएम के निर्देश के बाद नियमित रुप से चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। जब्त किए गए ट्रकों पर जुर्माने किए जा रहे हैं। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में ट्रक के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here