जमुई (JAMUI) : जिले के सोनो प्रखंड के बेलंबा पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी ग्यास अंशारी ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया ।

दौरा किये गये गांवों में कोड़ाडीह , ठाढ़ी , बैलाबथान तथा छपरडीह आदी गांव शामिल हैं । उन्होने सभी गांवों का भ्रमण करते हुए आमजनों की समस्यायों से रुबरु हुए ।

मुखिया प्रत्याशी ग्यास अंशारी ने कहा कि अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है । साथ ही पांच वर्षों में हरेक गांव की गलियों एवं नालों को दुरुस्त करते हुए जल जमाव ओर गंदगी से भरा नालियों को सफाई करण कराते हुए निजात दिलाया जायेगा ।

इसके अलावा पंचायत में शैष बचे सभी समस्याओं को डोर टु डोर सभी गांवों में जाकर ग्रामीणों से मिलकर दुर करने का भरसक प्रयास किया जायेगा ।

भ्रमण के दौरान मो० ग्यास अंशारी के साथ नव युवक संघ के अध्यक्ष मो० चॉद अंशारी , आलमगीर अंशारी , सरफुद्दीन मियां , नुर मोहमद , सीवान मियां , मंटु मियां , पंकज कुमार पंडित , सुभान मियां तथा सद्दाम अंशारी हुसैन अंसारी जावेद अख्तर अली खान गुडू मिया आदि लोग शामिल थे ।

जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here