जमुई : (JAMUI) शनिवार 06 फरवरी को डॉक्टर एन 0 के 0 मंडल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , डॉ विवके कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , डॉ विरेन्द्र पासवान चिकित्सा पदाधिकारी बरहट एवं सुभाष कुमार सुमन चिकित्सा पदाधिकारी 215 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा 215 बटा 0 सीआरपीएफ मलयपुर जमुई कैम्प परिसर में कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका विधवत शुभ आरंभ कमाण्डेंट 215 बटा0 मुकेश कुमार , ललन कुमार द्वि ० कमा 0 अधिकारी 215 बटा 0 , डॉक्टर एन 0 के 0 मंडल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , डॉ विवके कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , डॉ विरेन्द्र पासवान चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , के द्वारा फिता काट कर किया गया ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवं जवानों को संबोधित करते हुये कमाण्डेंट मुकेश कुमार बोले कि हम सभी काफी लंबे समय से करोना महामारी से लड़ते रहे , हम सभी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा , हमारे कई जवान इसका शिकार हुये । आज हम सबों के लिए खुशी का समय है कि हम सबों के बीच करोना महामारी से लड़ने के लिए टीका बन कर तैयार हुआ ।

जैसा कि आप सबों को विदित है कि सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर को कोविड -19 का टिकाकरण हुआ तथा दुसरा चरण में हम सभी सुरक्षा बलो को कोविड -19 का टिकाकरण करने का भारत सरकार के द्वारा आदेशित किया गया ।

इसके फलस्वरूप आज हम सबों के बीच प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र बरहट के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एन 0 के 0 मंडल अपने पुरे टीम के साथ हम सभी के बीच 215 बटा 0 सीआरपीएफ मलयपुर केम्प परिषर में टीकाकरण करने के लिए उपस्थित थे ।

अन्त में बोले कि आज हम सभी को प्रथम डोज दिया जाऐग दुसरा डोज 28 दिनों के बाद दिया जायेगा इसके बाद ही हम सभी करोना महामारी से सुरक्षित हो पायेगें।अतः हम सभी को ध्यान रखना है कि आज से लगभग 40 दिनों तक करोना से बचने का सभी उपाय करते रहना है ।

इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम कमाण्डेंट 215 बटा 0 मुकेश कुमार , ललन कुमार द्वि ० कमा ० अधिकारी 215 बटा , श्री विजेन्द्र मीणा उप – कमाण्डेंट 215 बटा 0 , ए 0 भी0 अंगामी सहायक कमाण्डेंट 215 बटा एवं श्री सुभाष कुमार सुमन चिकित्सा पदाधिकारी 215 बटा 0 ने कोविड -19 का टीका लिये । इसी प्रकार 215 बटा ० सीआरपीएफ के सभी जवानो को कोविड -19 का टीका लगाना शुरू हुआ ।

इस अवसर पर कमाण्डेट 215 बटा 0 मुकेश कुमार , ललन कुमार द्वि 0 कमा 0 अधिकारी 215 बटा , वी 0 के 0 मीणा उप – कमाण्डेंट 215 बटा 0 , ए ० भी अंगामी सहायक कमाण्डेंट 215 बटा एवं सुभाष कुमार सुमन चिकित्सा पदाधिकारी 215 बटा 0 , सुबेदार मेजर अरविन्द कुमार , निरिक्षक / मंत्रा पंकज कुमार , व जवान उपस्थित थें ।

तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बरहट के डॉ श्री एनके मंडल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , डॉ विवेके कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , डॉ श्री विरेन्द्र पासवान चिकित्सा पदाधिकारी बरहट , चन्दन कुमार डाटा ऑपरेटर , विमल कुमार सिह डाटा ऑपरेटर , संजित कुमार मनेजर , सलेन्द्र कुमार बी ० सी ० एम , एवं पुनम कुमारी ए ० एन ० एम , नितू कुमारी ए ० एन ० एम बरहट उपस्थित थे ।

ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ विजय कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here