जमुई (JAMUI) : सदर प्रखंड के थेघुआ पंचायत के वार्ड संख्या 12 विजुवाही में मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा अपने चहेते युगल किशोर मंडल को अवैध ढंग से वार्ड सचिव चुने जाने एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का सचिव बना दिया गया है।
इसकी जांच के लिए थेगुआ के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन दिया है। आरोप है कि मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा अवैध ढंग से अपने चहेते जुगल किशोर मंडल को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का सचिव रूप में चयन कर लिया है एवं खाता का भी संचालन कर लिया गया है ।
एवं वार्ड सचिव फर्जी ढंग से रोड के नाम पर ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवा लिया। जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो पुनः वार्ड सचिव का चुनाव दिनांक 9 जुलाई 2019 को मुखिया शैलेंद्र कुमार उर्फ पिंटू मंडल, पंचायत सचिव संजय संजय सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी कंचन कुमार, थाना प्रभारी की उपस्थित
में हुआ ।
जिसमें सर्वसम्मति से निरंजन कुमार मंडल को चुना गया। जिसका वीडियो कैसेट भी है । लेकिन वार्ड सदस्य प्रमिला देवी के द्वारा अवैध ढंग से चयनित वार्ड सचिव युगल किशोर मंडल के साथ खाता संचालन करवा दिया गया। बनाए गए वार्ड सचिव को हटाने हेतु डीडीसी एवं जिला पदाधिकारी में भी आवेदन दिया लेकिन आज तक हटाया नहीं गया।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट