(BHAGALPUR) भागलपुर के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में बीती रात 24 घण्टे में 4 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत होने व प्रदर्शन के बाद साहेबगंज का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है।
एसडीएम, सिटी डीएसपी व विधि व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में इलाके में छापेमारी कर शराब बेचने वाले मुन्ना चौधरी, श्याम चौधरी व इन दोनों की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ करने की बात कही जा रही है।
परिजनों द्वारा शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लोगों की मानें तो शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है ! और एक के आँख की रौशनी भी गयी है !
एसडीएम धनंजय कुमार के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौत हुई है वह संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि, सत्यापन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जो भी मामले सामने आए हैं सभी संदिग्ध हैं।
सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि, अभी शराब पीने से मौत नहीं कह सकते। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर शराब पीने से मौत होगी तो कार्रवाई करेंगे।
अतीशदीपंकर की रिपोट भागलपुर