BETTIAH : खबर बेतिया से है जहां बाघीन के आतंक से परेशान से मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय के नेतृत्व में बाघिन को रेस्क्यू करने पहुंची टीम पर बाघिन ने हमला कर दिया है । विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बाघिन को रेस्क्यू करने के लिए रघिया रेंज, गोवर्धना रेंज से टाइगर टेकरों को बुलाया गया था ।
माना जा रहा है कि ये सभी टीटी बाघों के नेचर से अच्छी तरह परिचित है । आज शाम साढ़े पांच बजे मानपुर के मान सरोवर के पास रेस्क्यू के दौरान विनोद महतो टाइगर टेकर बाघिन से आमने सामने भीड़ गया । जिसके कारण टाइगर टेकर विनोद महतो गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल हालत में टाइगर टेकर को गौनाहा रेफरल अस्पताल भेजा गया । जहां डॉ ने इलाज किया । डॉ ने बताया कि 7 टांका लगा है । फिलहाल वनकर्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है । इधर वन कर्मियों में घटना के बाद से हड़कंप मची है ।
FROM-KAILASH KUMAR-BETTIAH