नवादा (NAWADA) : जिले के मेसकौर प्रखंड मुख्यालय में स्थित मां किलनिक में यूटरस के ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद मरीज की मौत हो गयी । घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए । मौका पाकर चिकित्सक एवं अन्य कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया ।
बताया जाता है कि सिरदला प्रखंड के रतनपुर ग्राम निवासी शंकर प्रसाद यादव की पत्नी रेनू देवी शुक्रवार को 1:00 बजे दिन में मां किलनिक मेसकौर में बच्चेदानी के ऑपरेशन संबंधित एडमिट कराया गया ।
2:00 बजे उसे ऑपरेशन के लिए ओटी रूम में ले जाया गया। 3:00 ऑपरेशन कर पेसेंट को बाहर निकाला गया। उसके बाद 5:00 बजे शाम से रेनू देवी को तकलीफ एवं बेचैनी होने लगा ।बेचैनी की खबर परिजनों के द्वारा डॉक्टर को दिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी बातों को अनसुनी करते हुए खुद से इलाज करते रहा और कहीं दूसरे जगह रेफर करने से बचते रहा।
अंततः 2:00 बजे रात को रोगी रेनू देवी की मृत्यु हो गई। तब से झोलाछाप डॉ. गोपाल प्रसाद सहित अस्पताल से सभी कार्यरत कर्मी फरार हो गया ।परिजनों ने बताया कि मृतक 25 वर्षीय रेनू देवी के तीन बच्चे हैं, इसमें दो बेटी और एक बेटा है। मृतक के परिजनों ने कहा कि यह घटना डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुआ है।
हम लोग इलाज हेतु नवादा ले जाने के लिए प्रयास करते रहे ,परंतु डॉ. गोपाल प्रसाद ने बोला सब ठीक है, ठीक हो जाएगा ।अंततः हमारे परिवार की मृत्यु हो गई ।सूचना पाकर मेसकौर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। इस तरह की घटना अखबारों में बराबर आते रहता है ।
परंतु इस पर न किसी का ध्यान केंद्रित होता है और न ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर किसी तरह की उचित कार्रवाई होता है। समाचार संप्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया। मेसकौर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उचित करवाई किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा