SAHARSA : बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव,देर रात अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी करते हुये लड़की के भाई को गोली मारकर गंभीर से जख्मी करते हुये जबरन घर से लड़की को उठा कर हुआ फरार।घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फ़ैला।सूचना के बाद पहुंची पुलिस तफ़्तीश में जुटी।
दरअसल मामला सदर थाना के कृष्णानगर वार्ड नं 22 की है जब देर रात लड़की के परिवार गहरी नींद में सो रहे थे उसी समय अभियुक्त घर मे प्रवेश किया।आहट सुन परिवार के लोग जग गये और उक्त अभियुक्त को पकड़ लिया फिर क्या था उक्त अभियुक्त ने अपने गुर्गे को कॉल बुला तांडव किया शुरू।
दर्जनों राउंड गोली चलाते हुये मुहल्ले में दहशत फैलाते लड़की के भाई को गोली मार जख्मी कर जहां अभियुक्त को छुड़ाया वहीं लड़की को घसीटते हुये जबरन लेकर फरार हो गया।इस बावत जख्मी युवक ऋतिक रौशन एवं पिता छोटेलाल ठाकुर की माने तो बटराहा निवासी युवक देर रात घर मे घुसा जिसकी आहट पर घर के लोग जग गये और उक्त युवक को बंधक बना लिया।
इस बीच बड़ी संख्यां में पहुंचे लोगों ने घर पर गोलीबारी करते हुये उसे गोली मारकर लड़की को जबरन लेकर फ़रार हो गया।वहीं मुहल्ले के झमेली साह की माने देर रात 20 से 25 की संख्यां में आये लोगों ने यहां जमकर गोली बारी की जिससे हम लोग काफी दहशत में है।
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की माने तो घटना देर रात की है जब देवाशीष शर्मा नामक युवक जख्मी के घर मे घुसकर मनीषा से मिलने गया था जिसकी शादी तीन महीने पूर्व हो चुकी थी जिसपर परिजनों ने उसे बंधक बना लिया था।इधर अभियुक्त ने अपने गुर्गे को फोन कर बुलाया जो पीड़ित के गजर पर गोलीबारी कर लड़की के भाई को जख्मी करते हुये लड़की को लेकर फरार हो गया।
वहां से गोली का खाली खोखा भी बरामद किया गया।यह एक गंभीर अपराध है पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई शुरू कर दी है।सच मायने में जिस तरह बेख़ौफ़ अपराधियों ने देर रात गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए घटना को अंजाम दिया वह पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने के लिये काफी।जरूरत है पुलिस को शीघ्र लड़की की बरामदगी करते दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की।