जमुई (JAMUI) : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अमारी पंचायत मुखिया के द्वारा लगातार ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण कराया जा रहा था जिसका विधिवत आज समाप्त हो गया ।

आज दिनांक 7 फरवरी को अमारी पंचायत के धर्मपुर गांव में मुखिया श्रीमती मनोरमा देवी एवं समाजसेवी दिनेश कुमार ने बचे हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल अपने आवास पर बुला कर दिए जो व्यक्ति आने से लाचार थे तो उन्हें दिनेश कुमार ने उनके घर पर जाकर बुजुर्ग लोगों को कंबल उड़ा कर सम्मानित किया ।

उन उन बुजुर्ग लोगों में जैसे दरोगी राम पिता पिता पीतल राम उम्र 93 वर्ष को चित्र में दर्शाया गया है इनके जैसे अनेक लोगों को जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक थी विकलांग विधवा आज इस वर्ष का अंतिम दिन है लगातार दो दिन से 435 कंबल का वितरण किया गया ।

 

आज की कंबल वितरण समारोह का समापन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे, जिसमें महेंद्र राम चरित्र राम इंद्रदेव सिंह पप्पू सिंह पोषण मांझी कुमार अमित उप मुखिया सुरेंद्र कुमार मुखिया पति श्री दिवाकर कुमार सागर कुमार जितेंद्र कुमार कानपुर मांझी रामदेव मांझी टोला सेवक रविंद्र मांझी दुखन मांझी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट विजय कुमार जमुई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here