नवादा (NAWADA) : इंटर परीक्षा के दौरान आज जिला मुख्यालय में नवादा के अतौआ रोड स्थित मानस भारती एजुकेशनल कॉम्पलेक्स परीक्षा केंद्र पर पथराव हो गया। जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल सिपाही पिंटू कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल सिपाही ने बताया कि उनकी तैनाती मानस भारती परीक्षा केंद्र पर है। सुबह जब वहां पहुंचे तो देखा कि कई लोगों ने केंद्र के मुख्य द्वार के आसपास अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर दी है।

उन्होंने बाइक लगाने वालों को मना करना शुरू कर दिया। उनके मना करते ही कुछ लोग उग्र हो गए और धक्का मुक्की करने लगे। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने ईंट चला दिया। जिससे वे जख्मी हो गए। ईंट चेहरे पर आ लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

इधर लोगों के बीच चर्चा है कि परीक्षा में काफी सख्ती बरती जा रही है। जिससे छात्रों में नाराजगी है। एक दिन पहले इसी केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्र ने कॉपी फाड़ दी थी। उस छात्र का कहना था कि कोरोना काल में पढ़ाई नहीं हुई। स्कूल-कोचिंग बंद रहे। अब परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है।

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here