जमुई (JAMUI) : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन जिले के कचहरी चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच शाखा के केशियर एवं सफाई कर्मी सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि पुलिस को शक है कि मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में प्रश्न पत्र सुबह 8:00 बजे ही लीक हो गया. और जिले वासियों के व्हाट्सएप पर पहुंच गया।

वही उसी मामले में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह डीडीसी आरिफ हसन सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी को गुप्त सूचना मिली की शहर के कचहरी चौक स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच शाखा से ही प्रश्नपत्र लीक हुआ है।

सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में तीन एसबीआई कर्मचारी को लिया गया हिरासत में जिसके बाद तमाम पदाधिकारी बैंक पहुंचे जहां से सर्वप्रथम 8 सालों से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी खैरमा निवासी विकास कुमार दास तथा बैंक के कैशियर शशिकांत चौधरी व अजीत कुमार को गिरफ्तार कर उसे थाने लाया गया है.हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बैंक में काम कर रहे हैं अन्य कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की वह देर रात तक अधिकारी जांच कर रहे थे।

डीएम अवनीश कुमार ने बताया की बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कर्मी की संलिप्तता सामने आई है जिसके बाद एफ आई आर दर्ज कर करवाई की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here