मोतिहारी (MOTIHARI) : आंख बंद डब्बा गायब वाली कहावत तो आपने सुनी होगी कुछ वैसा ही घटना मोतिहारी में घटित हुई है जहां एक भाई ने अपने भाई के लिए बड़े ही मेहनत व अरमानो के साथ एक कीमती मोबाइल खरीदकर कोलकाता से मोतिहारी कुरियर के माध्यम से भेजा।
लेकिन जैसे ही ये कुरियर मोतिहारी के उक्त युवक के पास पहुँचा उसकी आंखें खुली की खुली रह गयी व वही कहावत चरितार्थ हुई ,आंख बंद डब्बा गायब ,दरअसल मोतिहारी के ही एक दुकानदार का भाई जो कोलकाता में रहकर ब्यापार करता है उसने अपने भाई के लिए एक कीमती मोबाइल खरीदकर डीटीडीसी कुरियर के माध्यम से मोतिहारी भेजा ।
व डिलीवरी बॉय ने जैसे ही उक्त पार्शल मोबाइल मालिक को डिलीवरी किया व जैसे ही उक्त कुरियर को खोला गया तो उसमें पत्थर के टुकड़े व ईंट के टुकड़े मिली ।फिर क्या था लोगों ने उक्त कुरियर बॉय को बंधक बना लिया व कुरियर मालिक को बुलाया व जमकर क्लास लगाया ।तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे कुरियर वाले पैकेट से मोबाइल की जगह पत्थर व ईंट के टुकड़े निकल रहे हैं ।
हैरान करने वाली ये घटना मोतिहारी के बलुआ चौक की है ।मामले में कुरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय ने बताया कि जब उसे ये पैकेट डिलीवरी के लिए दिया गया था उस समय भी वो खुला था,वही कुरियर मालिक से जब इस बावत सवाल किया गया तो उसने भी गोल मटोल जबाब दिया ।
वही उक्त मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में लिखित सूचना दे दी है ।