जमुई (JAMUI):जिले के एससी / एसटी थानाध्यक्ष निलंबित। पर कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर आखिरकार निलंबन की गाज गिर गई। कानूनप्रिय पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल ने उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी किये जाने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में राजेश कुमार का मुख्यालय पुलिस लाइन मलयपुर , जमुई रहेगा। इस दरम्यान उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा।
एसपी श्री मंडल के द्वारा पुअनि राजेश कुमार पर बड़ी कार्रवाई किये जाने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस कप्तान श्री मंडल ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को जनता दरबार में जमुई थाना अंतर्गत अड़ससार गांव निवासी मुन्ना कुमार ने आवेदन के जरिये कहा कि एससी / एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुझसे सम्बंधित एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में वे मोटी रकम के रूप में 36 हजार रुपये बतौर नजराना मांग रहे हैं।
श्री मंडल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आवदेन के आधार पर उचित माध्यम से जांच कराई। जांच के बाद फौरी कार्रवाई करते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुअनि राजेश कुमार को निलंबित कर दिया।
उधर एससी / एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित किये जाने के बाद महकमे के भीतर खलबली मच गई है। सभी मातहत सकते में दिख रहे हैं।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट