जमुई (JAMUI) : चकाई विधानसभा क्षेत्र विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे चकाई,इस मौके पर समर्थकों ने चकाई विधानसभा के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री बनने पर जोरदार स्वागत किया।
साथ ही समर्थकों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को फूलमाला पहनाकर, बुके देकर स्वागत किया किया।साथ ही अतिष्वाजी एवं जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि चकाई-सोनो जनता की उपलब्धि है,चकाई सोनो की जनता ने पूरे बिहार में अपनी ताकत को दिखा दिया है इसके लिए मैं यहाँ की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा और चकाई विधानसभा सहित पूरे बिहार में विकास की गति को तेजी से बढ़ाने का प्रयाश करूँगा।
मोके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय,जिप सदस्य गोविंद चौधरी,पूर्व उपप्रमुख कांग्रेश दास,अमित तिवारी,महेंद्र सिंह, मनोज सिंह,मिथिलेश राय, रंजीत राय, मंटू उपाध्यक्ष, शम्भूनाथ केशरी,कन्हैया लाल गुप्ता,ललन राय,सतनारायण केशरी,सुनील सुकला,प्रह्लाद रावत,प्रवीण सिंह शंकर पासवान,अभय पासवान,संतोष कुमार चौधरी,सामेल सोरेन,मोहम्मद आसीन,शम्भूनाथ पांडेय, राम कुमार सिंह,मंटू सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।
रोहित कुमार चकाई