नवादा (NAWADA) : जिले के बुधौल गांव में बुधवार की शाम एक व्यक्ति नशे के हालत में घुस गया, घर रही अकेली नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का प्रयास किया ।
इस बात को लेकर बच्ची विरोध किया तो शराबी अनिल यादव नाम के व्यक्ति ने बच्ची को जमकर पिटाई कर दिया । जिससे बच्ची जख्मी होकर बेहोश हो गयी । जब हल्ला- गुल्ला होने लगा फिर वह अनिल यादव के घर से सारे लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने पर अर्जुन यादव, रविंद्र यादव ,सुनील यादव, विकास यादव, सीताराम यादव, चंदन यादव सभी लोग रात में खंती एवं ईंट से पीड़ित बच्ची खुशबू कुमारी एवं उनके पिता अजय यादव को बेरहमी से मारपीट किया ।
इस बाबत स्थानीय थाना को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अर्जुन यादव एवं अनिल यादव को गिरफ्तार किया । बच्ची की हालत गंभीर होने पर बच्ची को पावापुरी रेफर किया गया ।अभी तक बच्ची होश में नहीं आई है। मारपीट में घायल अन्य लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
नवादा से गुड्डू सिंह के साथ सुनील कुमार की रिपोर्ट…