पटना (PATNA): पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू रसोई गैसों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब के नेतृत्व में प्रदेश युवा राजद द्वारा आक्रोश मार्च को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने संबोधित कर रवाना किया।

राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बेतहाश वृद्धि कर केन्द्र की सरकार ने गरीबों की जेब से गाढ़ी कमाई को निकालकर पंूजीपतियों की जेब को भर रही है। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण आम जनता त्रस्त है।

राज्य कार्यालय से निकाले गए आक्रोश मार्च में युवा राजद के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारा लगाते हुए आयकर गोलंबर पहंूचे और आयकर गोलम्बर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन के बाद युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एक सोची समझी साजिश के तहत पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है, जो कि जन विरोधी है।

केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क में कमी करते हुए पेट्रोल,डीजल एवं गैस के दामों में भारी कटौती कर जनता को राहत दें।

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा बढ़े दामों से अविलंब जनता को निजात दिलाए, अन्यथा युवा राजद चरणबद्ध तरीके से राज्यव्यापी आन्दोलन करेगा।

पुतला दहन में विधायक सतीश दास, सतीश कुमार चन्द्रवंशी, मनीष गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, प्रभात रंजन, मुकेश यादव, अमिताभ ऋतुराज, ऋषि यादव,अजीत यादव, अभिषेक चन्द्रवंशी, रामराज कुमार, फुदेना रविदास, गुड्डू यादव, संतोष मेहता, शिवराज कुमार, शेखर यादव, नागेन्द्र मेहता, जेम्स कुमार यादव, पंकज यादव, विपिन चैरसिया,

अजीत कुशवाहा, तौकीर आलम, सौरभ रंजन, अजय कुमार, रवि कुमार, उर्मिला ठाकुर, नमिता सिंह, ओमप्रकाश सिंह,नगीना यादव, ओमप्रकाश चैटाला, राहुल कुमार, कौशल कुमार, चंदन कुमार, अतिश कुमार, रोहित कुमार, संदीप यादव सहित सैंकड़ों युवा राजद के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here