जमुई (JAMUI) : जिले में धूमधाम व श्रद्धा के साथ मंगलवार को विद्या कला व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई वर दे वीणा वादिनी वर दे वीणावादिनी के उच्च चरणों से मंगलवार को पूरा नगर परिषद क्षेत्र भक्तिमय रहा लोगों द्वारा जगह-जगह बनाए गए पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई वही छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर मां शारदे से ज्ञान वरदान मांगा ।

इस बीच पूजा पंडालों में बसते हुए मधुर संगीत पूरे माहौल को खुशनुमा किए हुए हैं कोरोना महामारी के दौरान में करीब 11 महीनों के बाद छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखा जा रहा है वही कृष्णापट्टी मोहल्ले में श्री कृष्ण सेवा समिति के तरफ से तिरंगे का पंडाल का निर्माण कर अद्भुत अलग रूप देकर कृष्ण पट्टी सेवा समिति के सदस्यों ने मां शारदे की धूमधाम से पूजा अर्चना किया।

वही श्री कृष्ण सेवा समिति के सभी सदस्य पिंकू कुमार पंचम कुमार विकी कुमार मोनू कुमार जय कुमार सावन कुमार सूरज कुमार सूरज वर्मा राज वर्मा सौरभ वर्मा नारायण पंडित अनू कुमार रोहित कुमार अभिषेक कुमार सुधाकर पंडित विशाल कुमार पवन तांती रंजन कुमार विक्रम कुमार राजीव कुमार खिरू पंडित जोगी पंडित कुंदन कुमार सिंह रवि कुमार सभी सदस्यों ने मां शारदे का धूमधाम से पूजा अर्चना किया।

जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here