नवादा (NAWADA)  : अवैध खनन के दौरान वन अधिनियम के तहत पकड़े गए महिंद्रा जेसीबी मशीन से वन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करा कर लौटने के दौरान कंपनी के लोगों के साथ ग्रामीणों ने मशीन को रोक कर जमकर हंगामा किया।

केएलडी कंपनी की द्वारा कार्य करने के दौरान वनविभाग ने किया था जब्त मशीन

लोगों ने कहा कि जब मामला कोर्ट में चल रहा है तो वन पदाधिकारी इसे अपने निजी कार्य में कैसे लगा रहे हैं।

केएलडी कंपनी के द्वारा रेलवे लाइन में कार्य कराया जा रहा था।वन विभाग के क्षेत्र में खनन कर महिंद्रा जेसीबी मशीन से रेलवे लाइन में मिट्टी की भराई की जा रही थी।उस वक्त वन अधिकारी ने वन क्षेत्र में खनन का आरोप लगाते हुए वाहन को जप्त कर लिया था।

जिसे वन परिसर में रखा गया था।लेकिन वनपाल वीरेंद्र पाठक के मनमानी के कारण उसे भाड़े एवं निजी कार्यों में खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है।इसकी सूचना मिलने के उपरांत जब  रजौली पहुंचे तो वन विभाग में जेसीबी मशीन नहीं दिखाई दिया।

उसके बाद पता लगाया गया तो जानकारी मिली की जेसीबी मशीन हरदिया के पड़रिया गांव में वन भूमि पर कार्य कर रही है।तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से एनएच 31 सड़क पर हरदिया सेक्टर ए के नजदीक जेसीबी मशीन को रोका गया।कंपनी के लोग कह रहे थे मेरी गाड़ी पर कोर्ट में जब केस चल रहा है तो इसे विभाग के लोग कैसे अपने यूज में ला रहे हैं।

इस दौरान जेसीबी के चालक के रूप में मौजूद केयरटेकर झिरझो गांव निवासी इक्को प्रसाद के पुत्र नरेश प्रसाद ने बताया कि वनपाल वीरेंद्र पाठक के द्वारा काम करने के लिए भेजा गया था।जिसके बाद काम कर शाम में लौट रहे थे,तो ग्रामीण अपनी मशीन पहचान कर रोक दिए।चालक सह केयर टेकर की सूचना के बाद वनपाल बिरेन्द्र पाठक मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समझाने की लाख कोशिश की।

लेकिन उनके द्वारा ग्रामीणों ने एक न मानी तत्पश्चात उन्होंने रजौली थाने को सूचना दी।जिसके बाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी स्थल पर पहुंच कर मामले को समझाने के लाख कोशिश के बावजूद जब लोग नहीं माने तो उन्होंने मशीन को कब्जे में ले कर चले गए।

मिली जानकारी के बताते चलें कि 30 अक्टूबर 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षित वन क्षेत्र में जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खुदाई के दौरान जब्त किया गया था।उसके बाद वन अधिनियम के तहत वन रक्षी अभिषेक कुमार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जिसका मामला कोर्ट में अभी लंबित है। उसके बावजूद विभाग के अधिकारियों के द्वारा मशीन का मिस यूज किए जाने के मामले से ग्रामीण आहत होकर हंगामा करने लगे। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब वन प्रमंडल पदाधिकारी नवादा के नंबर पर फोन की गई तो वे फोन नहीं उठाए।

प्रभारी रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं है पता करते तो आगे बताएंगे।तत्पश्चात रेंंजर ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। लेकिन वनपाल पाठक के द्वारा कहा जा रहा है कि हरदिया से वनपरिसर लाया जा रहा था।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here