नवादा (NAWADA) : इस वक्त नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां अनियंत्रित ट्रक ने टोटो गाड़ी को रौंद डाला है । इस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गया है । घटना नवादा शहर स्थित वारिसलीगंज रोड में कन्हाई स्कूल के पास घटी है ।
बताया जा रहा है कि ट्रक नवादा आ रही थी जो ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक यात्री भरी टोटो को रौंद डाला है । दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है । दुर्घटना में ड्राईवर के साथ एक पुरुष और एक महिला की मौत होने की सूचना है। वहीं एक अन्य बच्चे घायल होने की सूचना है ।
दुर्घटना के बाद नवादा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है । शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है । घटना रात्रि 11 बजे होने के कारण सहायता के लिए आदमी नहीं मिली तो कैमरा छोड़ मानवता का परिचय देते हुए हमारे कैमरामैन पत्रकार गुड्डू सिंह ने पुलिस का सहयोग करते हुए ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में मदद किया।
स्थानीय पत्रकार गुड्डू सिंह ने न स्वयं सभी को नवादा अस्पताल ले जाने में सहायता किया । बहरहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है । दुर्घटना में मृत शवों का पहचान नहीं हो पाया है । पुलिस टोटो चालक एवं अन्य की पहचान के बारे में पता कर रही है ।
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार नवादा