मोतिहारी (JAMUI) : पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां उसने जिले के चर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड का खुलासा मोतिहारी पुलिस ने किया है व इस हत्याकांड में शामिल चारों अपराधिओं को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है ।
मोतिहारी के बहुचर्चित ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा । पिछले 31 दिसंबर को ग्रामीण विकास विभाग के ठेकेदार व जेल में बंद लक्ष्मी सिंह के शागिर्द रंजीत सिंह की हुई थी हत्या हत्याकांड में जदयू नेता पप्पू कुशवाहा व केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष रिंकू पाठक पर साबित हुआ हत्या करवाने का आरोप ।
कुख्यात सूरज महतो व उसके गुर्गो ने किया था रंजीत सिंह की हत्या सूरज महतो पर उत्तर बिहार के माफिया डॉन बबलू दुबे की हत्या का भी है मुख्य आरोपी चार अपराधी हथियार मादक पदार्थ व लूट की बाइक के साथ हुए गिरफ्तार।
मोतिहारी के बीचोबीच नगर भवन के समीप पिछले 31 दिसंबर को जिले के चर्चित ठेकेदार व कुख्यात लक्ष्मी सिंह के शागिर्द की हत्या बेखौफ अपराधियो ने उस समय कर दी थी जब वे बाजार से सामान लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे जिसके बाद उनकी पत्नी ने जिले के जदयू के एक कद्दावर नेता पप्पू कुशवाहा व केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष रिंकू पाठक पर हत्या का आरोप लगाया था ।
हत्या के कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस को अबतक कोई सफलता हासिल नही हुई थी लेकिन कल देर रात पुलिस को ये सूचना मिली कि जिले के एक निजी अस्पताल में कुछ अपराधी दुर्घटना का शिकार होने के बाद अपना इलाज करवा रहे है ,,तब पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल में छापेमारी की व वहां से चार अपराधियो क्रमशः सूरज महतो ,,शुभम ,,अभिषेक सिंह व प्रेम कुमार को अपनी गिरफ्त में ले लिया ।
जब इनसे कड़ाई से पूछताछ हुई तो इनलोगों ने स्वीकार किया कि पिछले 31 दिसंबर को इन्ही लोगो ने केसरिया के नगर पंचायत के अध्यक्ष रिंकू पाठक व जिले के जदयू के एक कद्दावर नेता कुशवाहा के कहने पर ठेकेदार रंजीत सिंह की हत्या की थी व फरार हो गए थे ।
कल भी ये लोग छतौनी के एक बड़े ब्यापारी के साथ लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आये थे लेकिन बाइक के दुर्घटना ग्रस्त होने से वे अस्पताल पहुच गए व पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो बाइक से पिस्टल व कारतूस के साथ मादक पदार्थ को जप्त कर लिया है।
यहां हम आपको बता दे कि कुख्यात सूरज महतो उत्तर बिहार के माफिया डॉन बबलू दुबे को बेतिया कोर्ट में गोली मार हत्या करने का मुख्य आरोपी भी है उसके बाद इसने कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है ।
फिलवक्त मोतिहारी पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है व गिरफ्तार अपराधियो से गहन पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई में लग गयी है ।
MOTIHARI REPORTER DHARMENDRA