बांका (BANKA) : अमरपुर थाना क्षेत्र के पैरघा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक शिक्षक ने सल्फास (जहर) खा लिया। गंभीर स्थिति में परिजन युवक को ईलाज के लिए अमरपुर स्थित स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर आये।
जहां डाक्टर नवल किशोर साह के द्वारा शिक्षक अनुज कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। अस्पताल परिसर में पिड़ित शिक्षक की पत्नी प्रिती देवी ने बताया कि इनके पति पिरौटा गांव के महादेव स्थान स्थित प्राथमिक विधालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं।
शुक्रवार की संध्या किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस गुस्से में आकर पति ने सल्फास खा लिया।पति को उल्टी करता देख शोर मचाई तब आस -पास के ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिए अस्पताल लेकर आई ।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पिड़ित शिक्षक बड़े ही मृदुल स्वभाव के व्यक्ति हैं। पता नहीं किस कारणों से जहर खा लिया।ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक चार भाईयो में सबसे छोटा था। शिक्षक को एक पुत्र व दो पुत्री थी। वहीं शिक्षक का उपचार कर रहे डाक्टरों ने शिक्षक की स्थिति चिंताजनक बताई है।
रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन