नवादा (NAWADA) : जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित समेकित जांच चौकी पर मंगलवार की सुबह 10 बजे उत्पाद विभाग के जांच टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 520 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।
पिकअप गाड़ी संख्या BR06GC3763 पर तहखाना बनाकर शराब लाया जा रहा था । उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक नवादा अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर समेकित जांच चौकी पर शराब को लेकर 24 घंटे वाहन जांच होती है। प्रत्येक दिनों की भांति वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से पिकअप गाड़ी में शराब की एक बडी खेप बिहार लाई जा रही है। जिसके बाद पूरी मुस्तैदी के साथ जवानों के सहयोग से प्रत्येक वाहनों की जांच की जाने लगे ।इस दरम्यान झारखंड के बोकारो की ओर से आ रही पिकअप वाहन को रोका गया।
वाहन में वाहन चालक मौजूद था वाहन की जांच की गई, तो तहखाना बनाकर 520 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया ।साथ में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार की गई। कारोबारियों की पहचान वैशाली जिला निवासी जोगेंद्र राय के पुत्र नीतीश कुमार और वाहन मालिक का नाम संनी शर्मा बताया जा रहा है ।
उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि एक गिरफ्तार धंधेबाज के ऊपर बिहार मध्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा ।इस जांच के मौके पर एसआई रघुराम, उत्पाद सिपाही चंदन कुमार, अरविंद कुमार ,जितेंद्र कुमार के अलावे सैकड़ों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट…..