जमुई (JAMUI) : किसान संघर्ष मोर्चा के देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर चकाई चौक को जाम कर दिया ।
चक्का जाम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार किसान आन्दोलन पर दमन ढा रही है तीन काला कृषि कानून के खिलाफ आन्दोलन रत किसानों एवं पत्रकारों की गिरफ्तारी कर आन्दोलन को खत्म कर देना चाहती है ।
वहीं लगातार चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में किसानों का कारवां लगातार बढता जा रहा है देश के किसान एवं जिन्हे रोटी से वास्ता है वे सभी इस आन्दोलन के साथ हैं ।वहीं मोदी सरकार खेती किसानी को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप कर अपने आप को काॅरपोरेट पक्षधर साबित करने में लगे हैं।
जाम में आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ,मोहम्मद सलीम अंसारी, संजय राय, शिवन राय, राधे साह, रुपन साह, किशोर मुर्मू, अशोक पंडित, धनेशवर यादव, सीताराम यादव, फूचन टूडू, शिबू हेमबरम, बालदेव राय, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, उर्मिला देवी, सेवकी देवी, सावित्री देवी, सुमा मुर्मू मारिया हेमबरम, फुलवा देवी समेत बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट जमुई के चकाई से रोहित कुमार