बेतिया (BETTIAH) : विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा के नेतृत्व में एक के बाद एक जिले को तोफदा दे रहा हैं जिसके तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री का पद देने के बाद जिले के एक और भाजपा विधायक का मंत्री बनाया हैं ।
नौतन विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण प्रसाद को मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया हैं और नारायण प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली हैं ।जिसके बाद नारायण प्रसाद के घर के साथ साथ पुरे जिले में उत्साह का माहौल हैं और हर कोई इसके लिए प्रदेश नेतृत्व के साथ साथ राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दे रहा हैं ।
नौतन के कठईया गांव स्थित नारायण प्रसाद के घर पर जश्न का माहौल हैं और घर की महिलाओ से लेकर घर के बच्चें भी काफी खुश हैं।वही नरायण प्रसाद के परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है, और अबीर लगा कर खुशी मनाराहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट कैलाश कुमार बेतिया