बेगूसराय (BEGUSARAI) : 4 फरवरी से लापता एक बच्ची का शव गंडक नदी से बरामद किया गया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की है। बताया जाता है कि तेतरी गांव निवासी राम अकबाल पासवान का 12 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी 4 फरवरी की दोपहर के बाद अचानक लापता हो गई।
इस बीच परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे आज सुबह उसका शव तेतरी गांव के निकट ही गंडक नदी में जाल में फंसा हुआ स्थिति में बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया कि घटनास्थल के पास ही डेरा है और मौसम किसी वजह से नदी किनारे गई होगी और डुब गयी जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर डंडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।