मोतिहारी (MOTIHARI) : नाबालिक लड़की से दुष्कर्म व उसकी हत्या मामले एसपी नवीन चन्द्र झा ने कुंडवाचैनपुर पहुचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में दुकानदारों से भी पूछताछ की वहीं मजिस्ट्रेट के समक्ष उस कमरे को सील कर दिया जिसमें लड़की की हत्या की गई थी उन्होने पीडित परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली।

एसपी श्री झा आरोपितो के घर भी गये। जहां आरोपियों के परिजनों ने प्राथमिकी में लगाये गये आरोप को साजिश का परिणाम बताया। एसपी ने बताया वाॅयरल आॅडियो के आधार पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं डीएसपी सिकहना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

आदेश दिया गया है कि वे कल तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर करें। जांच प्रतिवेदन में थानाध्यक्ष की भूमिका सामने आने के बाद उनके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। फिलहाल गैंग रेप व हत्या मामले में 11 लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश टीम को दे दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार मोतिहारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here