शेखपुरा (SHEKHPURA) : पहुँचे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार (sumit singh) (bjp ,jdu )बीजेपी जदयू कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया है ।
पटना (PATNA) से जमुई (JAMUI) जाने के दौरान शेखपुरा परिसदन पहुचते ही एनडीए (NDA) कार्यकर्ताओ ने पहली बार मंत्री बने सुमित कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया।वही पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में शिक्षक की कमी को दूर किया जायेगा।साथ ही पोलटेक्निक कॉलेज और आटीआई के माध्यम से बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में काम को शुरू किया जाना है ।और जहा भी पोलटेक्निनक कॉलेज बनकर तैयार है वहाँ पठन-पाठन सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार कर युवाओं को उच्च शिक्षा दिया जाने को लेकर व्यवस्था की जा रही है ।
शिवकुमार पाठक शेखपुरा