जमुई (JAMUI): भारतीय जनता पार्टी जमुई विधानसभा के द्वारा आज खैरा प्रखंड के झुण्डों पंचायत के बाघमारा गाँव के कालीमंदिर के समीप जनसंघ के संस्थापक,एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पुयतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने महामानव के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित सहित पार्टी के झंडोतोलन कर विधिवत उद्घाटन किये ।
कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओ सहित उपस्थित सैंकड़ो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बिकास पप्रसाद सिंह ने कहा कि आज पूरा भ्रष्ट्राचार के आकंठ में डूबी कांग्रेस सहित सभी क्षेत्रीय परिवार की पार्टियां एक होकर राष्ट्र के प्रति समर्पित नरेंद्र भाई मोदी के खिलाफ एक हो गयी है ।
इनलोगो का ना तो कोई नेता और ना कोई नीति है, सिर्फ एक ईमानदार 20 घंटे माँ भारती की सेवा करने वाले प्रधानसेवक की कुर्सी से बेदखल करने के लिए एक हुआ है,जिसे देश की जनता बखूबी समझ रही है ।
परिवार वाली लुटेरा पार्टी जो आज़ादी से लेकर आज तक देश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया,जिसे आज मोदी जी के ईमानदार शासन से सभी को परेशानी है, लेकिन जब तक जनता का भरोसा मोदी जी पर है तब तक ऐसे बईमानों को चैन से लुटे हुए पैसे लेकर बैठने नही देंगे ।
पूर्व पार्षद श्री बिकास ने आगे कहा कि पिछले वर्ष आये कोरोना महामारी से देश को शानदार तरीके से प्रधानमंत्री मोदी जी ने संभाला, जहां देश मे उस वक्त एक फेसमास्क उपलब्ध नही था वैसे में लॉक डाउन लगाकर जनता को सुरक्षित रखते हुए देश मे ही उस बीमारी से लड़ने के लिए सारी तैयारी पूरी कर महामानव पंडित जी के सिद्धांत को अपनाकर सच्ची श्रद्धांजलि देने का पुण्य कार्य किये! राष्ट्र के प्रति समर्पित एक प्रधानसेवक का इससे बेहतर मिशाल नही हो सकता है ।
आजादी से लेकर 2014 तक कांग्रेस ईमानदारी से चाहती तो 55 वर्षो में देश आज विकसित देशों की श्रेणी में अव्वल रहता लेकिन उसकी सोच सिर्फ जात-पात और धर्म की लड़ाई लगाकर सत्ता पर बने रहने का काम किया ।
मोदी जी ने मात्र साढ़े छह वर्षों में हिंदुस्तान को विदेश नीति में जबरदस्त बदलाव करते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर कर दिया,कोई भी अंतराष्ट्रीय नीति बनती है तो उसमें आज भारत की अहम भूमिका होती है । ये 130 करोड़ नागरिकों के लिए 56 इंच वाला सीना से कम नही है ।
पंचायती राज प्रदेश कार्यसामिति सदस्य नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज भाजपा संगठन विश्व की सबसे बड़ी यानी 11 करोड़ सदस्यों वाली हो चुकी है ।
जिस संगठन का जनसंघ काल मे दीनदयाल उपाध्याय जी ने बीज बोया था वो भाजपा के रूप में मोदी-अमित शाह के नेतृत्व में बटबृक्ष बनकर देश को छाया दे रही है ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा उदय ना सिंह ने कहा कि पंडित जी हमसबो के प्रेरणास्रोत है,उनके आदर्शों पर आज भी भाजपा के कार्यकर्ता चलकर देश की सेवा में समर्पित है !लेकिन और जितनी पार्टियां इस देश मे है वो सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचती है।
किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसामिति सदस्य श्री बालमुकुन्द सिंह ने कहा कि रामायण की एक चौपाई….
भूप सहस दस एक ही वारा, लगे उठावन टर ही ना टारा ।
का बर्णन करते हुए कहा कि जब जनक जी ने सीता माँ के लिए स्वयंवर रखा तो भगवान राम के अलावे बहुत सारे राजा भी उसमें शामिल हुए,जब अकेले अकेले उस धनुष हो हिला नही पाए तब समूह में राजाओं ने उस धनुष को उठाने का प्रयास करने लगे ।
किसान नेता वीरेंद्र सिंह ने उसे आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब उ राजाओं से पूछा भाई अगर आप सब उठा भी लोगे तो फिर शादी कौन करोगे,तो उन सभी राजाओं ने कहा कि उठाने के बाद आपस मे फिर हमसब लड़ाई करेंगे और अंत में जो जिंदा बचेगा वही शादी करेगा ।
ठीक आज यही हाल देश के सभी पारिवारिक पार्टियों का है,एक मेहनती ईमानदार प्रधानमंत्री मोदी जी को हटाने के लिए झूठ सहित अन्य कुकर्म का सहारा ले रही है,लेकिन देश की जनता सब समझती है आने वाले चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी ।
इनके अलावे भाजपा नेता रोहित सिंह, क्रीड़ा मंच के प्रदेश कार्यसामिति सामिति सदस्य मृत्युंजय सिंह, डॉ श्रीकांत सिंह, मुकेश सिंह, मो सहादत आलम, पवन सिंह, संजय सिंह, चंदन कुमार, मकेश्वर मंडल, दशरथ सिंह,सुखदेव सिंह, लालजीत सिंह, अमित कुमार, कमलेश सिंह, राजीव सिंह सहित सैंकड़ो ग्रामीण व दर्जनों अल्पपसंख्यक भाई शामिल होकर महामानव के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
ब्यूरो रिपोर्ट विजय कुमार जमुई