समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : जिले में उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर बहिरा चौर से एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी।
सूचना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच सुरु कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।ग्रामीणों के अनुसार छात्रा की हत्या कर शव को फेक दिया गया है ।
युवती 2 फरवरी को कोचिंग के लिए घर से निकली थी और उसी दिन से लापता थी, 4 फरवरी को परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए उजियारपुर थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराया था।
जिसमे एक महिला सहित तीन सामिल थे सभी आरोपी सातनपुर गांव के निवासी हैं। हालाकि स्थानीय पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है। थानाघ्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है।पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार