जमुई (JAMUI) : जिला खैरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम खराईच ग्लेनमार्क फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब लाचार लोगों को राशन सामग्री 15 किलो चावल 10 किलो आटा 5kg मसूर दाल सरसों तेल नमक सहित प्रति व्यक्ति 32 केजी करके वितरण किया गया ।
लाभुक प्रमिला देवी कबूतरी देवी सुनीता देवी वीरेंद्र साहू नरेश साहू अंजली देवी जयंती देवी बबली मांझी विमला देवी अयोध्या यादव मुखिया देवी बाबूलाल साहू गनौरी साहब नीलम देवी नगीना देवी श्रीकांत कुमार उर्वशी देवी बच्चू यादव सुरेश मिस्त्री लालबाबू साहू ओंकार सॉन्ग सुनील सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।
समाजसेवी पंकज कुमार सिंह ने कहा विभिन्न समाज के दबे कुचले वंचित गरीबों को लाभ दिया जाएगा निस्वार्थ भाव से सेवा की भावना से सामाजिक कार्य कर रहा हूं कहा खड़ाइंच बहुत पिछड़ा हुआ गांव है गरीबों को मदद करना पहला प्राथमिकता है यह अभियान जारी रहेगा।
वितरण समारोह कार्यक्रम में भगवान दास रावत साधु सिंह समाजसेवी नरेश रावत बबलू रावत गोपाल रावत पंकज सिंह परमानंद रावत आदि दर्जनों समाजसेवी ने भाग लिया सभी लोगों ने यह कार्य को सराहनीय बताया।
जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट,