जमुई (JAMUI) : झाझा थाना क्षेत्र में बीते 14 मार्च को नकटी डैम प्रेमी युगल की मिली लाश पर लोगो के लिये यह घटना आत्महत्या महसूस हुआ था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमी युगल की हत्या हुई जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार घटना की सच्चाई सामने लाने के लिये अपनी ओर से कारवाई शुरू कर दिया था और हत्याकांड मे शामिल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई।
इसी संदर्भ मे रविवार को जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल झाझा थाना पहुॅचा जहां घटना का उदभेदन पीसी के माध्यम से किया। घटना की जानकारी देते हुये एसपी ने बताया कि पैरगाहा निवासी तूफानी यादव की 15 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी और आशो यादव का 17 वर्षीय पुत्र कुंदन जो आपस मे चचेरा भाई बहन था और आपस मे प्रेम करता था।
घटना के बाद पुलिस इस कांड मे अनुसंधान के क्रम मे गहराई से आॅनर किलिंग के बिंदु पर जाॅच प्रारंभ की। प्रारंभ मे लड़की एवं लड़के दोनो के घर वालो के द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई गयी।
पुलिस घटना मे बचे अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई मे एक टीम बनाया गया है ताकि घटना मे शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी हो जाये इसके लिये पुलिस अपनी ओर से हर तकनीक पर कार्य कर रहा है।
रिपोर्ट सोनू कुमार झाझा