जमुई (JAMUI) : जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के घटियानी मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान रविवार को बाइक सवार से 96 बोतल विदेशी शराब चन्द्रमंडीह पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की माधोपुर लहाबन मुख्य मार्ग के रास्ते देवघर से जमुई शराब की तस्करी जोर शोर से की जा रही है. सूचना के आधार पर चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घटियानी मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।

ईस दौरान बाइक संख्या एचपी12एम6849 को रोककर जांच की गई तो बाइक पर लगे 4 कार्टून में 375एमएल की 96 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. जिसके बाद शराब तस्कर जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई निवासी बिट्टू कुमार राम को गिरफ्तार किया गया.

साथ ही बाइक को जब्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष के अलावा शशि भूषण सिंह के साथ सेफ एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।

ब्युरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here