नवादा ( JAMUI) : दहेज दानवों की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता । ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये के खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया है ।जिले के रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड़ पंचायत के ऊपरटण्डा मोहल्ला निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा के मंझले पुत्र अरुण कुमार विश्वकर्मा की 22 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी की मृत्यु संदेहास्पद रूप में रविवार की सुबह 9 बजे हो गई।

हजारीबाग की बेटी हुई दहेज हत्या का शिकार ,मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

मृत्यु की ख़बर पाकर मायके से मृतिका के माता-पिता अपने अपने परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। मृतका के पिता अशोक विश्वकर्मा झारखंड के हजारीबाग जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मकुनगंज के निवासी हैं। जिन्होंने बताया कि मेरी छोटी पुत्री अंजली कुमारी का विवाह 29 नवंबर 2017 को हिंदू रीति रिवाज से लक्ष्मण विश्वकर्मा के पुत्र अरुण विश्वकर्मा के साथ हुई थी।

विवाह के उपरांत मात्र साल भर ही रिश्ता अच्छा रहा। उसके बाद से बेटी के पति अरुण विश्वकर्मा,ससुर लक्ष्मण विश्वकर्मा,भैंसुर अरविंद विश्वकर्मा,देवर छोटू विश्वकर्मा,सास एवं बड़ी गोतनी द्वारा दहेज को लेकर मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाने लगा।जिसकी सूचना बेटी द्वारा फोन के माध्यम से होती रही।

इसी वर्ष के तीन महीने पूर्व दामाद द्वारा हमसे 5 लाख की मांग की गई थी और बोला गया था कि लगन का समय चल रहा है जिसके लिए शोरूम के सामान के लिए एवं गाड़ी के लिए पैसे की जरूरत है।हमारे द्वारा फोन पर असमर्थता जताई गई तो उन्होंने गुस्से में फोन काट दिया।उसके बाद दूसरे दिन फिर फोन कर पैसे की मांग की मेरे द्वारा पुनः मना करने पर उन्होंने कहा कि 5 लाख नहीं दे सकते तो बेटी का शादी की क्यों किये हैं।

साथ ही उल्टा पुल्टा बोलकर फोन काट दिया।30 मई को सुबह 11 बजे दिन को दूरभाष के माध्यम से पता चला कि मेरी बेटी मर गई।हमने कारण जानने की कोशिश की तो बोला गया कि जल्दी आइए नहीं तो हमलोग दाह संस्कार कर देंगे। आनन-फानन में सभी परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी के गर्दन के अगले तथा पिछले हिस्से की तरफ दाग है और दोनों हाथ के नाखून के पास काला निशान पड़ा हुआ है हमें ऐसा लग रहा है कि ससुराल वालों ने दहेज रूपी रुपयों की मांग पूरा न करने के कारण हत्या कर दी है।

मृतक के माता-पिता एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।इधर मृतका के ससुर लक्ष्मण विश्वकर्मा एवं अन्य परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे मेरी मंझली पतोहू अंजली कुमारी अपने कमरे में बेसुध पड़ी हुई थी।ततपश्चात स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर इलाज करा रहा था।

इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई।मेरी पतोहू के मायके वाले द्वारा शव को दाह संस्कार से रोका गया।साथ ही बताया कि मुझपर एवं मेरे परिवारों पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।बताते चलें कि मृतिका अपने पीछे 2 वर्षीय बेटी को छोड़ कर गई है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतिका के परिजनों द्वारा दिये गए सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ पहुंचकर मृतिका का शव कब्जे में लिया गया।शव को पोस्टमार्टम हेतु नावदा सदर अस्पताल भेजा गया।मृतिका के पिता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।

मौके पर विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार,एसआई फूलन सिंह,एएसआई निरंजन सिंह के साथ अन्य पुलिसबल मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनिल कुमार नवादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here