सुपौल (SUPOL ): मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार की है । SDM, एस जेड हसन, ने बताया की हर महीने की तरह अनुश्रवण समिति की बैठक रखी गई है। अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत सभी तरह के सरकारी कार्यों पर विचार विमर्श किया जाता है। जिससे सरकारी जो भी योजना है उसका लाभ जनता तक पहुँचे।
क्षेत्रों में कहाँ क्या हो रहा है। कहाँ क्या गड़बड़ी हो रही है।सबों के द्वारा समीक्षा की जाती है।बाद कार्य को सही तरीके से किया जाय।
क्षेत्रों में हो रहे गड़बड़ी को ठीक किया जाय।
वहीं कॉंग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, ने बताया की मुख्य बाजार अंतर्गत सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया है।कई सड़कों पर बोर्ड भी लगाया जा चुका है।लेकिन ठेकेदारों के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। जिस पर SDM, एस जेड हसन,ने ग्रामीण कार्य विभाग के स्कूटी एवं जेई से फोन पर सम्पर्क कर जल्द कार्य करने को बताया गया।
साथ हीं PDS, डीलर के अध्यक्ष जयकृष्ण यादव, त्रिवेणीगंज एवं छातापुर अध्यक्ष गणेश सिंह, ने बताया की सभी PDS,डीलरों को भाड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
परेशानियों का कारण है की जबतक त्रिवेणीगंज अनुमंडल से सभी डीलरों का आवंटन होता था तबतक ठीक चला।
लेकिन जब से डीलरों के आवंटन का लिस्ट बनकर राज्य से आने लगा तब से डीलरों के साथ साथ जनता भी परेशान होने लगी।
जिसका मुख्य कारण है एक पंचायत में चार डीलर है तो दो को राशन भेज दिया जाता है।
दो डीलर को 10,या 15,दिन बाद भेजा जाता है।
जिस कारण लाभुक डीलरों को कहता है आपने ह्मलोगों का सभी राशन बेच लिया आप चोर हो।
साथ हीं डीलरों का आवंटन कभी ठीक आता है तो कभी कम कर दिया जाता है।
अब देखना लाजमी होगा की क्षेत्रों में हो रही समस्या का कब निदान किया जाता है।
बैठक में शामिल सभी राजनीति दल,के नेता अधिकारी ,बिजली जेई, गैस एजेंसी, ऑयल एजेंसी,CMR, के AGM, PDS, डीलर के अध्यक्ष, AMO, हारून रशिद, अन्य दर्जनों मौजूद थे।
रिपोर्ट बलराम कुमार सुपौल बिहार