SUPAUL : मामला सुपौल जिला सदर मुख्यालय की है। बिहार पुलिस सप्ताह अन्तर्गत 22-2-2021 से 27-2-2021 तक जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुपौल जिले सदर मुख्यालय में किया गया ।

उसी कड़ी में सुपौल सदर मुख्यालय में आज सुबह मैराथन दौड़ व बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन बबूजन विशेश्वर महिला उच्च विद्यालय में किया गया।

बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में सदर महिला थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी ,एवं महिला हेल्पलाइन के प्रतिभा कुमारी,ने भाग लिया।

महिला थानाध्यक्ष प्रमिला कुमारी, ने छात्राओं को मनचलों उचक्कों से स्वयं को अपनी सुरक्षा कैसे की जाए इसके संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

साथ ही सभी छात्रओं को अपनी मोबाइल नंबर देते हुए दिशानिर्देश दिया। साथ हीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत फोन करें त्वरित कार्रवाई होगी ।शिविर में बाल विवाह ,दहेज प्रथा पर भी चर्चा करके छात्राओं को जागरूक करने का काम किया गया ।

ब्यूरो रिपोर्ट बलराम कुमार सुपौल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here