SAHARSA : बिहार के सहरसा में गुरु शिष्य का रिश्ता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ गांव के ही निजी शिक्षक सुबलेश कुमार यादव द्वारा बीते एक साल से लगातार यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है।

6 महीने तक लगातार रेप के बाद नाबालिक हुई 4 महीने की हुई गर्भवती तो खिलाया गर्भपात की दवा।

आरोपी के परिजन ने पंचायत में बच्ची की अस्मत की कीमत लगाई डेढ़ लाख।हालत हुई गंभीर , सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।

सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा-बखरी गांव वार्ड नम्बर 14 की घटना बताई जा रही है।इस दौरान सातवीं कक्षा की छात्रा गर्भवती हुई। जिसकी सूचना परिजन सहित समाज को लगी। ऐसे में आरोपी के पिता राम बल्लभ यादव सहित अन्य पर सामाजिक दवाब दिया गया।

चार दिन पूर्व हुए सामाजिक पंचायत में आरोपी शिक्षक ने छात्रा से शादी करने की स्वीकृति दे दी। लेकिन पुनः उनके परिवार के सदस्य ने पारिवारिक पंचायत कर छात्रा के अस्मत की कीमत डेढ़ लाख लगाई।वही आरोपी शिक्षक ने छात्रा को मेल में लेकर ताकत की दवा बता कर गर्भपात की कई गोलियां खिला दिया।

जिससे छात्रा गंभीर रूप से बीमार पड़ी और आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां वे इलाजरत हैं। वहीं आरोपी शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपा श्री द्वारा बयान दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होगी। उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट ATN NEWS EXPRESS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here