samastipur : आज मंगलवार को खानपुर प्रखंड के खानपुर उत्तरी पंचायत हरियावाचक (चक्का) गावं में नवदीप नवयुवक संघ के द्वारा आयोजित “मुफ्त शिक्षा केन्द्र” का उद्घाटन समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने संयुक्तरूप से किया l

मुफ्त शिक्षा केन्द्र पर गरीब व जररतमंद सैकड़ो बच्चो के बीच स्लेट , पेन्सिल , कॉपी , कलम , पुस्तक वितरित किया गया l नवदीप नवयुवक संघ द्वारा प्रारम्भ किये गए मुफ्त शिक्षा केन्द्रो पर बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा l

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बच्चे देश का रीढ़ है। बच्चे को परंपरागत तरीके से आधुनिक शिक्षा देने की जरूरत है, ताकि बच्चे पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बनें। कहा कि जब तक गरीबों, दलितों व जरूरतमंद लोगों का विकास नहीं होगा तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकती है l

नवदीप नवयुवक संघ इसी उद्देश्य को लेकर दलित व अति अति पिछड़ा बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता चला कर शिक्षा सामग्री वितरण करने काम कर रही है l अपने सम्बोधन के क्रम में सकरा के पूर्व विधायक लालबाबाम ने कहा कि गरीब बच्चों के दर्द पर भी हमें अपने बच्चों के दर्द जितना ही विचलित होना चाहिए।

समाज के नीति-नियंता जब तक गरीब, साधनहीन बच्चों के चेहरे पर अपने बच्चों का चेहरा नहीं देखेंगे, उनके दर्द को अपने बच्चों के दर्द जैसा नहीं पढ़ेंगे, उनकी जरूरतों को अपने बच्चों की जरूरतों से नहीं तौलेंगे, उनकी काँटों की चुभन को अपने बच्चों की फाँस जैसी महसूस नहीं करेंगे, तब तक बाल कल्याण की योजनाएँ कागजों पर तो तेजी से दौड़ती रहेंगी, लेकिन खेत-खलिहान और देहातों की जमीन पर टूटे-फूटे और खंडहर आकारों में ही सच होती नजर आएँगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दीपक कुमार तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l कार्यक्रम को विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक लालबाबू राम, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता जयलाल राय, शशि भूषण यादव , परमानन्द यादव , सतीश यादव , अट्टा यादव , ब्रजेश अधिकारी , अजित आनंद , मुकेश यादव , मोo अमरोज , राजू गुप्ता , दीपक कुमार , रामानंद कुमार, रामचंद्र राय, धुरण महतो, रामप्रवेश महतो, महेश्वर राय, लक्ष्मण महतो ,प्रियंका कुमारी , संजीत कुमार ,अकलू रॉय, निरंजन कुमार महतो ,धर्मेश कुमार , महेश्वर महतो सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे l

ब्यूरो रिपोर्ट नवीन वर्मा समस्तीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here